जगन्नाण थोडु योजना क्या है? फेरीवाले को लोण मिलेगा -आंध्रप्रदेश What is Jagannan Thodu Scheme? The hawker will get a loan - Andhra Pradesh


■ जगन्नाण थोडु योजना क्या है?  Street vendor लोण फ्री मै मिलेगा ?

          आंध्र प्रदेश सरकारने जो भि  फेरीवाले ( Street vendor) है इन सबको दस हजार रुपय तक लोण देणे की घोषणा की है । इस प्रक्रिया को जगन्नाण थोडु योजना नाम दिया है। 

      यह लोण ब्याज मुक्त लोण है । और इसमे आंध्र प्रदेश सरकारने 905 करोड रुपय आवंटित किये है । 

■ जगन्नाण थोडु योजना लोण की खासियत क्या है?  

        अगर किसीं ठेलेवालेने आंध्र प्रदेश की बँक मै जाकर बँक से लोण मांगा तो उसे वह 10 दिन के अंदर 10 हजार का लोण मान्य हो जायेगा । 

      इस लोण के लिये कोई भि जमानता की जरूरत नही है।   

■ जितना ब्याज भरा है उतना बँक मै वापीस आयेगा 

      लोण देते वक्त उस व्यक्ती का कार्ड बनेगा उस कार्ड के ऐवज मै वह व्यक्ती अपना ब्याज भरेगा । 

     जब पुरा ब्याज भरके पुरा होगा । जितना भि ब्याज ऊस व्यक्ती ने बँक को दिया है उतनी रक्कम ऊस व्यक्ती के खाते मै जमा कर दि जायेगी । 

    अगर कोई व्यक्ती यह लोण लेकर ब्याज भरणे की प्रक्रिया को सहिसे निभाता है तो वह अगली बार लोण लेणे के लिये योग्य होगा । 

 

Comments

Popular posts from this blog

world economic outlook report विश्व आर्थिक आउटलुक रिपोर्ट

electroral Bond चुनावी बॉण्ड

विश्व हिंदी दिवस world hindi day