नमामी गंगे योजना Namami Gange Scheme
नमामी गंगे योजना की शुरुआत गंगा नदी के प्रदूषण को कम करने तथा गंगा नदी को पुनर्जीवित करने के उद्देश से की गयी थी। नमामी गंगे योजना की शुरूवात जून 2014 मे की गयी थी । इस योजना को जल शक्ती मंत्रालय लागू करता है ।नमामी गंगे योजना के लिये अमल संस्था बनाई गयी जीसका नाम राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन है इस मिशन को राष्ट्रीय गंगा परिषद कार्यान्वित करती है ।
भारत सरकारने अपने फ्लैगशिप योजना के तहत वर्ष 2014 मे नमामी गंगे योजना प्रारंभ की थी ।नमामी गंगे योजना की कॉस्ट Rs. 1,970.00 crore रुपय है ।
■ योजना मे किये जाणे वाले कार्य
1) बेकार पदार्थ का उपचार किया जायेगा । गंगा नदी मे मिलने वाले हर एक नदी नाले को साफ किया जायेगा ताकी गंगा नदी सुरक्षित रहे ।
2) गंगा नदी के किनारे खडे रहणे के लिये जगह बनायी जायेंगी ताकी वहापार लोग आसानी से भ्रमण कर सके ।
3) नदी के आसपास जैवविविधता का निर्माण किया जायेगा 4) जन जागरूकता अभियान चलाये जायेंगे ताकी लोग गंगा को अच्छा बनाणे मे अपना योगदान दे सके
नमामी गंगे योजना जल संसाधन, नदी विकास और गंगा कायाकल्प मंत्रालय द्वारा प्रारंभ की गयी थी । यह विभाग जल शक्ती मंत्रालय के अधीन आता है ।
नमामी गंगा योजना के तहत उत्तराखंड के हरिद्वार ऋषिकेश मे छे योजनावो को लागू किया गया है ।
◆ Written by - channgdev saykar
Comments
Post a Comment