world economic outlook report विश्व आर्थिक आउटलुक रिपोर्ट
विश्व आर्थिक आउटलुक रिपोर्ट आतंरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) जारी करता है । विश्व आर्थिक आउटलुक रिपोर्ट की माध्यम से दुनिया के देशो का विकास क्रम बताया जाता है ।
विश्व आर्थिक आउटलुक रिपोर्ट भारत की विकास दर का आकलन किया और बताया की 2021-22 के अंदर भारत की विकास दर 11.5 की दर से होणेवाली है । वैसे ही फितच कव हिसाब से 11 और स्टॅंडर्ड &पुअर की हिसाब से 10 % दरडोई उत्पन्न विकास दर होगी ।
विश्व आर्थिक आउटलुक रिपोर्ट के हिसाब से 1 एप्रिल 2021 से 31 मार्च 2022 आर्थिक वर्ष मे भारत दुनिया मे सबसे तेज गती से बढनेवाला देश बनेगा।
◆भारत की विकास दर तेजी से बढणे के कारण कौनसे है ?
1) कोरोना सर्वव्यापी महामारी / लॉकडाउन से निपटने केलीये भारत द्वारा अच्छे कदम उठाणा ।
2) लॉकडाउन मे आये आर्थिक मंदी से निपटने केलिये आत्मनिर्भर योजना बडी ही प्रगतिशील साबीत हुयी उसी के साथ प्रधानमंत्री कल्याण योजना द्वारा 1.70 लाख करोड रुपये देना . इसका प्रभाव अब इस रिपोर्ट मे दिखने लगा है ।
जो लोग भारतीय आर्तव्यवस्था पर टीका कर रहे थे अब उने विश्व आर्थिक आउटलुक रिपोर्ट के बाद दोबारा सोचने की आवश्यकता है ।
अर्थव्यवस्था बढाणे के लिये जब कदम उठाये जाते है तो उनके प्रभाव तूरंत नही दिखाती देते । लेकींन आज आप अपने नजदीक चारो तरफ के मार्केट को दोबारा देखीये ...जो स्थिती आज से 3 महिने पाहिले थी अब वह स्थिती नही है । अब ऐसें लगता है की कोरोना किसीं जमाणे को बात थी अब मार्केट फिर से खुलने लगा है चिजे धिरे धिरे वापीस आ रही है । और भारत अब वापीस उछलकर वापीस( bounsback) आ रहा है ।
विश्व आर्थिक आउटलुक रिपोर्ट आतंरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) जारी करता है । विश्व आर्थिक कोष (IMF) की स्थापना 1944 मे ब्रिटनहूड ट्वीन्स के नाम से हुयी थी . विश्व बँक और आतंरराष्ट्रीय मुद्रा कोष दोनो ब्रिटनहूड ट्वीन्स है । जीसकी स्थापना वाशिंग्टन डीसी मे हुयी थी।
आतंरराष्ट्रीय मुद्रा कोष मे वर्तमान मे 190 सदस्य है । एसकी अधिकारीक भाषा इंग्लिश है । आतंरराष्ट्रीय मुद्रा कोष मे 5 प्रकारकी मुद्रा चलती है जिसे आप special drawing rights कहते है ।
★आतंरराष्ट्रीय मुद्रा कोष मे उपयोग मे ली जानेवाली 5 मुद्रा ...
★ पाउंड स्टर्लिंग
★येन
★ डॉलर
★ रेनबिंग
★ युरो
◆ Written by- changdev saykar
Comments
Post a Comment