विश्व हिंदी दिवस world hindi day
10 जनवरी 1975 को महाराष्ट्र के नागपूर जिले मे पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधीजीने पहला आतंरराष्ट्रीय हिंदी संमेलन आयोजित किया था । उस दिन की याद मे 2006 मे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंगजीने संयुक्त राष्ट्र से कहकर विश्व हिंदी दिवस मनाने का कार्य शूरू किया।
10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है । विश्व हिंदी दिवस प्रथम 2006 मे संयुक्त राष्ट्र द्वारा मनाया गया था ।
विश्व हिंदी दिवस और हिंदी दिवस अलग -अलग होते है। हिंदी दिवस भारत मे 14 संप्टेंबर को मनाया जाता है।
दुनिया मे सबसे ज्यादा बोलनेवाली भाषा मे इंग्लिश प्रथम और हिंदी तीन नंबर पर आती है ।
◆ दुनिया मे सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषाएँ
1) अंग्रेजी 1,132 मिलियन
2] मंदारिन 1,117 मिलियन (चायनीज भाषा)
3)हिंदी 615 मिलियन
4)स्पेनिश 534 मिलियन
5)फ्रेंच 280 मिलियन
6)अरबी 274 मिलियन
7)बंगाली 265 मिलियन
8)रूसी 258 मिलियन
9) पुर्तगाली 199 मिलियन
10) इंडोनेशियाई 170 मिलियन
भारत की सरकारी भाषा हिंदी है । नागालँड की सरकारी भाषा इंग्लिश है ।भारत की अनुसूची 8 मे 12 भाषा है । इस बारा भाषावो मे इंग्लिश नही है ।
भारत की संसद मे हिंदी के साथ इंग्लिश को भि मान्यता प्राप्त है । हिंदी भाषा देवनागरी लिपी है । अगर आप english को इंग्लिश ऐसें लिखते है तो यह देवनागरी कहलाती है ।उदंड मार्तंड हिंदी पहला पत्र था ।
◆Written by - चांगदेव सायकर
Comments
Post a Comment