आप एक हाइड्रोपोनिक प्रणाली का निर्माण कैसे करते हैं ? How do you build a hydroponic system?

■ Hydroponic Systems  मै किसीं प्लांट को हवा मै लटकाकर कैसे उगाया जाता है ?                        प्लांट को सर्वप्रथम सुरज की रोशनी चाहीये उसके लिये बाहर जैसा सुरज का प्रकाश मिलता है वैसे घर मै बत्ती लगायी जाती है UV रेडिशन ,आ यार , व्हीसीबल लाईट सब लगा दे इससे रोशनी मिलना शूरू हो जायेगा ।

      प्लांट को nutrition की भी आवश्यकता होगी उसके लिये पाणी मै पौधे की जड(roots) डाल दे । पाणी मै nutrition बुंद बुंद करके  डाल दे । जडे गल जायेगी पौधे लटकाकरके उसपर स्प्रे का छिडकाव कर दे। 

       जापान तो इस पुरी हायड्रोपोनिक्स टेक्निक से सबजिया पैदा कर रहा है ।वहा तो हायड्रोपोनिक्स अलग ही कल्चर हो गया है ।15/20 मंजिलो मै सबजिया पैदा हो रही है वह भी बिना मिटठी के । 

    जपान मै जमीन का अभाव है वहा का 50 % भाग मै जंगल है ।  ईसलीये वह इस तकनिक का उपयोग करते है ।

      इस हायड्रोपोनिक्स माध्यम से जो भांग पैदा होती है ऊस भांग को पयड्रोपोनिकस bud कहा  जाता है । और ये वर्तमान नैसर्गिक bud से 3000 रुपय से ज्यादा मेहंगी है । 

     नैसर्गिक bud खुद के देश मै ही पैदा हो सकती है । इसे विदेशो से मंगवाने की  जरूरत नही है । ये pure environment मै पैदा होती है । 

 

                    ◆ Written by -changdev saykar

Comments

Popular posts from this blog

world economic outlook report विश्व आर्थिक आउटलुक रिपोर्ट

electroral Bond चुनावी बॉण्ड

विश्व हिंदी दिवस world hindi day