भारत में पुलिस स्टेशन police station in india
भारत मे 1 लाख नागरीक को के पिछे केवल 125 पुलीस कर्मी है । बहोत से ऐसें पद है जो की रिक्त है । नागरिक को सुरक्षा देणी है अपराध मुक्त भारत होणा है तो पुलीसकर्मीयो की संख्या बढानी चाहीये ।
पुलीस स्टेशन का प्रमुख चार्ज ऑफिसर पुलीस सब इन्सपेक्टर (PSI) और उसके रँक का मिलता जुलता पुलीसकर्मी होता है ।
3 दिसंबर 2020 को भारत के गृह मंत्रालय ने उत्तम दस पुलीस स्टेशन की लिस्ट जाहीर की ।
16,671 पुलीस स्टेशन मे से मणिपूर स्थित NONGPOK SEKMAI गृह मंत्रालय द्वारा जारी किये गुरे लिस्ट मे उत्तम रहा। उत्तम पुलीस स्टेशन चुनने की प्रकिया वर्ष 2015 से शूरू हुयी थी ।
नंबर दो पर sooramangalam सालेम सिटी पुलीस स्टेशन रहा जो की तामिळनाडू राज्य मे स्थित है। यह पुलीस स्टेशन पुरी तरःहा महिलावो द्वारा संचालित है।
■2020 के लिए देश में शीर्ष 10 पुलिस स्टेशन के नाम
1. मणिपुर
थौबल
NongpokSekmai
2. तमिलनाडु
सलेम शहर
AWPS-Suramangalam
3. अरुणाचल प्रदेश
चांगलांग
Kharsang
4. छत्तीसगढ़
Surajpur
झिलमिल (भैया थाना)
5. गोवा
दक्षिण गोवा
संगुएम
6. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह
उत्तर और मध्य अंडमान
कालीघाट
7. सिक्किम
पूर्वी जिला
Pakyong
8. उत्तर प्रदेश
मुरादाबाद
कंठ
9. दादरा और नगर हवेली
दादरा और नगर हवेली
खानवेल
10. तेलंगाना
करीमनगर
जम्मीकुंटा टाउन पीएस
■स्टेशन के किस कार्य को द्यान मे रखकर उत्तम पुलीस स्टेशन का दर्जा दिया जाता है ?
कितने ज्यादा गुमशदा वो की तलाश की गयी।
कितने शव को उनके घर तक पहुचाया।
कितने ज्यादा केसेस की सूनवाई की ।
महिला उतपिडन मामलो मे स्टेशन का रिपोर्ट कार्ड क्या रहा ।
इस प्रकारके प्राप्त आकडो मे मणिपूर का NONGPOK SEKMAI उत्तम स्थान पर रहा। 2019 मे अंदमान निकोबार का ayberdin पुलीस स्टेशन नंबर एक पर रहा।
◆Written by- changdev saykar
Comments
Post a Comment