budget बजट

सरकार के पास कितने पैसे आये और सरकारने कितने पैसे खर्च किये इसके लेखाजोखा को बजट कहते है ।भारत मे ऐतिहासिक काल से  वार्षिक वित्तीय विवरण बहीखाता मे लिखा जाता था । 

बजट 1 एप्रिल को शूरू होकर 31 मार्च को समाप्त होता है । एक एप्रिल से 31 मार्च के समय को वित्तीय वर्ष कहा जाता है ।
 
भारत का पहला बजट भारत के पहले वित्तीय मंत्री आर. के. शानमुखम चेट्टी ने प्रस्तुत किया था।1950 मे जोहू मथाई और 1958-59 के समय पंडित जवाहरलाल नेहरू जीने बजट पेेेश किया था ।

एकबार की बात है जब ब्रिटिश के वित्तमंत्री GLADSTONE हुवा करते थे । वह अपना बजट एक बॅग मे बंद करके लाये थे तबसे यह Gladstone box
के नाम से जाणा जाणे लगा । तबसे ब्रिटन मे यह ब्रिफकेस्ट बदली नही गयी । बादमे Gladstone के बॅग की हालत खराब होणे पर उसे बदला गया । 
भारत मे हर मंत्री अपने श्रद्धा के अनुसार बजट बॅग को बदलते है । लेकिन ब्रिटन मे ऐसा नही है यहा पे एक वित्तीय मंत्री दुसरे वित्तीय मंत्री को बॅग विरासत के रूप मे देता है । भारतीय संसद व्यवस्था ब्रिटन के वेबमिनिस्टर मॉडेल से ली गयी है इसके कारण इस प्रथा का असर भारत पर पडा। 

2001 से पहले बजट ब्रिटिश परंपरा के अनुसार 5 बजे पेश होता था लेकिन जब 2000-2001 मे भारत के वित्तमंत्री यशवंत सिंन्हा थे तब उनोने इस प्रथा को बदलकर बजट प्रस्तुत करणे का समय 11 किया । 

2019 से पहले भारत के वित्तमंत्री बजट पेश करणे केलीये अपने साथ ब्रिफकेस्ट लेकर आते थे लेकींन 2019 मे भारतीय वित्तमंत्री निर्मला सितारमन ने इस प्रथा को बंद करते हुये बजट बहिखाता के माध्यम से लेकर आयी । जीसके उपर भारत की राजमुद्रा लगी हुयी होती है । भारतीय राष्ट्रपती के सहमती से वित्तमंत्री लोकसभा मे वित्तीय वर्ष के लिये बजट प्रस्तुत होता है।
 
2021 के बजट के लिये भारतीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन ने एक बात कही है ..
     "2021 के वित्तीय वर्ष केलीये पेपर के पन्हे उपयोग मे नही ले जायेंगे । यह बजट ऑनलाइन पढा जायेगा "

बजट और आर्थिक सर्वेक्षण के 1500 पन्ने छपते है ।
भारत मे लोकसभा और राज्यसभा के मिलाकर  लगभग 780 सांसद है 1500 पन्ने की प्रतिया हरएक सांसद को देणी होती है । बजट गोपनीय होणे के कारण बजट को बाहर छपा नही सकते इसके वजह से बजट की छपाई वित्त मंत्रालय के अंदर ही होती है । इस प्रकिया मे 400 के आसपास क्रमिक मंत्रालय के अंदर होते है । इतने आदमी एकसाथ अंदर होणे से कोरोना की लागण ही 
सकती है । और पन्ने की बचत करने के हेतू 2021 का बजट ऑनलाइन आणेवाला है । 

भारत मे भारत का वित्तमंत्री बजट पेश करणे से पहले  संसद के बाहर खडे होकरके फ़ोटो खिचवाता है । वही ब्रिटनं मे 11डॉवलिंग स्ट्रीट के सामने मिनिस्टर ऑफ एक्सचेकर ( वित्तीय मंत्री ) फ़ोटो खिचवाता है । 

ब्रिटन मे 11 डॉवलिंग स्ट्रीट वित्तमंत्री का घर होता है और 10 डॉवलिंग स्ट्रीट प्रधानमंत्री का घर होता है । 

           
                ◆ Written by - changdev saykar .
     

Comments

Popular posts from this blog

world economic outlook report विश्व आर्थिक आउटलुक रिपोर्ट

electroral Bond चुनावी बॉण्ड

विश्व हिंदी दिवस world hindi day