भारतीय प्रवासी दिवस Indian Diaspora Day.

अटल बिहारी वाजपेयी सरकारने 2002 मे यह निर्णय लिया था की " विदेश मे रह रहे भारतिय लोगो के सन्मान मे 9 जनवरी भारतीय प्रवासी दिवस के रूप मे मनाया जायेगा । 

◆ भारतीय प्रवासी दिवस क्यू मनाया जाता है ? 
        
9 जनवरी 1915 के दिन महात्मा गांधीजी दक्षिण आफ्रिका से मुंबई आणे के मौके पर भारतीय प्रवासी दिवस मनाया जाता है । भारतीय प्रवासी दिवस विदेश मंत्रालय द्वारा मनाया जाता है । 

2021 का भारतीय प्रवासी दिवस कोरोना की वजह से virtual मनाया गया । 2021 के भारतीय प्रवासी दिवस का विषय " contributing to आत्मनिर्भर भारत " रहा। 

भारत मे 9 जनवरी के दिन प्रवासी भारतीय दिवस मनाया जाता है । प्रवासी भारतीय दिवस  
पहली बार  2003 मे मनाया गया था । तकनीकी तौर पर 2003 से 2021 तक साल गिने तो 2021 मे यह
संस्करण 19 वा होणा चाहीये लेकिन 2021 मे यह सोलावे संस्करण के रूप मे  मनाया जा रहा है । पर ऐसा क्यू...????
           
2003 से 2015 तक भारतीय प्रवासी दिवस मनाया जाता रहा लेकिन 2015 के बाद यह 2017 2019 और 2021 मे मनाया गया अर्थात 2015 के बाद भारतीय प्रवासी दिवस द्विवार्षिक हो गया इसे ही हम biennial कहते है । पहले भारतीय प्रवासी दिवस वर्ष मे एक बार मनाया जाता था 2015 के बाद भारतीय प्रवासी दिवस दो साल मे एक बार मनाया जाता है । 

◆ भारतीय प्रवासीयो का सन्मान क्यू करणा चाहीये? 
       
भारत के लोग भारत के बाहर काम कर अपना पैसा भारत मे रह रहे अपने परिवारजनो को भेजते है इस भेजे हुये धन से भारत को आर्थिक रूप से बहोत बडा लाभ मिलता है। सुषमा स्वराज भारत के विदेश मंत्री होते समय उनोने विदेशी नागरिको के लिये काफी अच्छे काम किये थे । 
    दुनिया मे सबसे ज्यादा भारत को विदेशी नागरिको द्वारा धन प्राप्त होत है । इसे ही हम रेमिटन्स कहते है । 2018 मे प्राप्त हुये रेमिटन्स.....

प्रवासी भारतीय संबंधी दि हुयी सब जानकारिया भारत सरकार के वेबसाईट पर मिलती है ।

            ● Written by - changdev saykar .

Comments

Popular posts from this blog

world economic outlook report विश्व आर्थिक आउटलुक रिपोर्ट

electroral Bond चुनावी बॉण्ड

विश्व हिंदी दिवस world hindi day