world population दुनिया की आबादी
वर्ष 2019 के अनुसार दुनिया की कूल आबादी 767.35 crores है । लेन्सेट अहवाल 2017 के अनुसार दुनिया की जनसंख्या 2064 मे 973 करोड होगी । लेन्सेट डॉक्टरो का एक संघटन है जो जनसंख्या संबंधी आकडे जारी करता है । जनसंख्या की रिपोर्ट संयुक्त राष्ट्र का संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष तयार करता है ।
लेन्सेट रिपोर्ट 2017 के अनुसार जनसंख्या के मामले मे चायना प्रथम और भारत देश दुसरे नंबर पर रहा। 2017 मे भारत की कूल जनसंख्या 1.38 बिलियन थी पर अच्छि शिक्षा और कुटुंब नियोजन की वजह से 2100 मे भारत की जनसंख्या कम होकर 1.09 बिलियन होगी ।
वर्ष 2038 मे भारत की जनसंख्या बढकर 160 करोड होगी । दुनिया के कूल आबादी का ⅙ भाग भारत मे रहता है ।
अच्छि शिक्षा और कुटुंब नियोजन की वजह से भारत के साथ पुरी दुनिया की जनसंख्या 2100 मे 879 करोड होगी ।
◆जनसंख्या के मामले मे शीर्ष दस देश ◆
देश जनसंख्या
1 China 1,439,323,776
2 India 1,380,004,385
3 United States 331,002,651
4 Indonesia 273,523,615
5 Pakistan 220,892,340
6 Brazil 212,559,417
7 Nigeria 206,139,589
8 Bangladesh 164,689,383
9 Russia 145,934,462
10 Mexico 128,932,753
एक महिला 15 से 49 की उम्र मे कितने बालको को जन्म देती है इसे कुल उपजाऊपन दर कहते है । यह संक्या 2:1 रहे तो दुनिया की जनसंख्या वर्तमान मे जितनी है उतनी रह सकती है ।
◆ दुनिया मे जीने की औसत आयु अमेरिका मे सबसे ज्यादा है ।
अमेरिका : 80
चायना 77
भारत 69 है ।
◆.Written by - changdev saykar >
Comments
Post a Comment